Explore

Search
Close this search box.

Search

17 March 2025 2:24 am

पत्रकार के फूलपैंट को समर्थकों से फड़वाया, पुलिस को सबके सामने नचवाया, अब कह रहे, जनता सबक सिखाएगी! 

105 पाठकों ने अब तक पढा

“बिहार में होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने से लेकर पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाने और फोटोग्राफर की पैंट फाड़ने तक, हर घटना चर्चा में रही। पढ़ें पूरी खबर!”

बिहार में होली के जश्न के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी उनका होली सेलिब्रेशन चर्चा में आ गया, जब उन्होंने अपने सरकारी आवास पर धूमधाम से होली मनाई।

बिना हेलमेट स्कूटी चलाकर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

तेज प्रताप यादव ने होली के दिन बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार को मजाकिया अंदाज में संबोधित किया। उन्होंने कहा, “ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!”। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने की फरमाइश

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर रंगोत्सव का आयोजन किया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। होली के जोश में डूबे तेज प्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा,

“ए सिपाही सुनिए, दीपक, एक गाना बजेगा, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।”

शुरुआत में हिचकिचाने के बाद, पुलिसकर्मी ने तेज प्रताप यादव के आग्रह को मान लिया और डांस करने लगा। इस दौरान तेज प्रताप खुद भी गाना गाने लगे, जिससे वहां मौजूद लोगों का उत्साह और बढ़ गया।

फोटोग्राफर की फटी पैंट – मस्ती की हदें पार?

होली के इस जश्न में एक और विवादास्पद घटना घटी, जब एक सीनियर फोटोग्राफर ने मजाक में कहा कि उसके पास तेज प्रताप यादव की व्यक्तिगत फोटो है। इस पर तेज प्रताप ने चुनौती दी, “अगर फोटो है तो दिखाओ।”

इस पर वहां मौजूद समर्थकों ने अचानक फोटोग्राफर की पैंट फाड़नी शुरू कर दी, जबकि तेज प्रताप यादव गाने गाते रहे और समर्थकों से इस दृश्य को रिकॉर्ड करने के लिए कहते रहे। इस घटना ने मीडिया में काफी तूल पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

मीडिया में विवाद बढ़ा, तेज प्रताप ने दी सफाई

जब यह मामला मीडिया में उछलने लगा, तो तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई देते हुए लिखा:

“बुरा न मानो होली है… आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी, आरएसएस और गोदी मीडिया ने नफरत का रंग दे दिया है। पुलिस वाले हों या विरोधी दल के नेता, हम सब भाईचारे के साथ होली मना रहे थे। लेकिन इन लोगों को हर चीज में सियासत करनी होती है। जनता जल्द ही इनको सबक सिखाएगी।”

सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन

तेज प्रताप यादव की इन हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इसे मस्ती और होली का मजाकिया अंदाज बताया, जबकि कई लोगों ने इसे अनुशासनहीनता और शक्ति प्रदर्शन करार दिया।

तेज प्रताप यादव हमेशा से अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। होली के इस जश्न में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, जिससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना पर राजनीतिक दलों और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया आती है।

➡️सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

Leave a comment