सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है। नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली है। वहीं छह कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले चुके हैं। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला है।
बिहार में नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम और छह कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और महागठबंधन की सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव एक बार फिर फॉर्म में आ गए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। अपने एक्स हैंडल पर दो पोस्ट के माध्यम से उन्होंने हमला बोला है।
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार के 17 साल के शासन पर राजद के 17 महीने के शसान को भारी बताया है।
इसके अलावा उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में नीतीश कुमार को पलटिस कुमार बताते हुए उनकी तुलना गिरगिट से कर दी है। यहां तक कि इसके साथ उन्होंने ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित किए जाने की बात भी कह डाली है।
पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी कविता ही लिख दी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."