14 पाठकों ने अब तक पढा
हीरा मोटवानी की रिपोर्ट
रायगढ़ । 75 वें गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ के आयकर भवन में आयकर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ,आयकर अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स प्रैक्टिशनर्स द्वारा देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ देश के गणतंत्र के प्रति सम्मान प्रकट किया गया ।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और यह देखा जा रहा है कि दिन प्रतिदिन आयकर अदा करने वालों की संख्या एवं आयकर के शुद्ध संग्रहण में भी इजाफा हो रहा है । जो विकासशील भारत के लिये एक शुभ संकेत है ।
आयकर अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है आयकर दाताओं की मनोवृति भी बदल रही है । अब लोग स्वेच्छा के साथ न केवल टैक्स पटा रहे हैं बल्कि वह इस बात को भी भली भांति समझ रहे हैं कि आने वाला कल टेक्नोलॉजी का है इसलिए उन्मुक्त व्यापार के लिए अपने कर अदायगी को दुरुस्त रखना चाहिये ।
इस अवसर पर आयकर सलाहकार संघ के सचिव हीरा मोटवानी और सीए एसोसिएशन की तरफ से सीए संजय सोनी ने सभा को संबोधित किया तत्पश्चात आयकर परिवार के छोटे बच्चों द्वारा भाषण गीत एवं नृत्य कि प्रस्तुति कि गई जिनकी उपस्थिति सदस्यों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक देवनारायण नायक ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जीडी अग्रवाल राजेश जैन प्रांजल तामस्कार पंकज गोयल शिव बेहरा संतोष आदित्य सीए दिनेश अग्रवाल आलोक अग्रवाल सुनील अग्रवाल रवि अग्रवाल विकास अग्रवाल सेवानिवृत अशोक नामदेव आयकर परिवार से संजीव पांडे संतुराम यादव श्री भोई राजेश सिंह सतीश साव हुकुम सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 11