आजमगढ़, जनपद आज़मगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विधान परिषद सदस्य श्री रामसूरत राजभर एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से 29 नई एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
सरकार का संवेदनशील दृष्टिकोण
इस अवसर पर मा. विधान परिषद सदस्य ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनकल्याण से जुड़े विषयों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि सभी योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए, न कि केवल कागजों तक सीमित रहें।
स्वास्थ्य ढांचे में नया सशक्तिकरण
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जानकारी दी कि आज जिन 29 एम्बुलेंसों को रवाना किया गया है, उनमें डायल 108 की 15 तथा डायल 102 की 14 एम्बुलेंस शामिल हैं। ये सभी एम्बुलेंसें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी, जिससे न केवल आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी, बल्कि ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाएं समय से पहुंच सकेंगी।
जनपदवासियों को मिलेगा लाभ
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करेगी और सरकार का निरंतर प्रयास है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुंच सकें।
प्रशासनिक सहभागिता
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, एसीएमओ समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निष्कर्षतः, यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता को बढ़ाएगी, बल्कि सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी कि वह नागरिकों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की