Wednesday, July 30, 2025
spot_img

शिक्षा के नए युग की शुरुआत, बरहज में ज्ञान का दीप जला ; जी.एम. एकेडमी का भव्य शुभारंभ

बरहज(देवरिया) में जी.एम. एकेडमी की नई शाखा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आञ्जनेय दास जी महाराज एवं अनेक शिक्षाविदों की उपस्थिति रही। विद्यालय क्षेत्र में उच्च स्तरीय और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा की नई उम्मीद लेकर आया है।

बरहज,देवरिया। नगर के पचौहा रोड पर स्थित जी.एम. एकेडमी की नवीन शाखा का उद्घाटन एक भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर परम पूज्य आञ्जनेय दास जी महाराज ने विद्यालय परिसर में फीता काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

पीठाधीश्वर परम पूज्य आञ्जनेय दास जी महाराज

इसके पश्चात समारोह की गरिमा को और बढ़ाते हुए चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, डायरेक्टर डॉ. संभावना मिश्रा, तथा अन्य विशिष्ट अतिथि जैसे कि डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल, डॉ. भूपेंद्र मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र, डॉ. महन्थ कुशवाहा की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया गया।

मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

कार्यक्रम की विशेषता रही सलेमपुर शाखा के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम। खासकर अष्टमी और अंकिता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठा, रौशनी, अविका, वैष्णवी, आराध्या, पूर्वी, आकांक्षा, सृष्टि, सानिया, नैन्सी, क्षमता, नित्या, एवं स्तुति आदि की प्रस्तुतियों की भी खूब सराहना हुई।

इसे भी पढें  आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग वर्कशॉप में छात्रों ने पाया भविष्य का मार्गदर्शन

शिक्षा की दिशा में नई पहल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल ने कहा,

“बरहज में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जो शून्यता थी, वह अब जी.एम. एकेडमी की स्थापना से पूरी हो रही है।”

वहीं, एस.के.इ.का. के पूर्व प्रधानाचार्य मंगलमणि ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि अब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बाहरी क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डॉ. महन्थ कुशवाहा ने जी.एम. एकेडमी को “एक ब्रांड” बताते हुए इसे उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतीक बताया।

मुख्य अतिथि श्री आञ्जनेय दास जी महाराज ने विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र की सराहना करते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण, ऊर्जा और अनुशासन ही इस विद्यालय की विशेषता है। उन्होंने विश्वास जताया कि जी.एम. एकेडमी, बरहज को पूर्वी उत्तर प्रदेश का शिक्षा हब बनाने में सफल होगा।

राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक पहल

चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि इस शाखा का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग के अनुरूप तैयार करना भी है। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इसे भी पढें  प्राकृतिक और दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले मासूमों को मिला शासन का सहारा, परिजनों को मिली चार-चार लाख की सहायता राशि
शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों की शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम में सलेमपुर शाखा के प्रधानाचार्य श्री मोहन द्विवेदी, बरहज शाखा के प्रधानाचार्य श्री ए. के. पांडेय, गोरखपुर से प्रशासक कैप्टन शैलेंद्र तिवारी, तथा एस.के.इ.का. के रामजी यादव समेत अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन अपर्णा शुक्ला, आकांक्षा दुबे, और अनन्या दीक्षित ने किया।

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने रविंद्र रावत, रामशिगार पांडेय, रामाश्रय यादव, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावक।

जी.एम. एकेडमी की बरहज शाखा न केवल क्षेत्रीय शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि यह संस्थान विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का संकल्प भी लेकर आया है। बरहज में शिक्षा का यह नवप्रभात निश्चित ही ऐतिहासिक साबित होगा।

➡️देवरिया ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

दरिंदगी की शिकार मंजू… और अंशिका की टूटती उम्मीद, चुप्पी और सवालों का साया कब तक……? 

चित्रकूट में मंजू यादव के साथ हुई दरिंदगी ने राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। न्याय के लिए भटकती...

इंसानियत की सबसे सस्ती बोली — सौ रुपये और एक कत्ल… इंसानियत शर्मसार हो गई

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट मुंबई के कमाठीपुरा में 100 रुपये के विवाद ने 30 वर्षीय रेशमा की जान ले ली। पांच साल पुराना यह मामला...
- Advertisement -spot_img
spot_img

घाटी की वादी में एक स्त्री, दो पति… हिल जाएंगे जानकर, हिमाचल की ऐसी परंपरा जो विवाद बन गई… 

राकेस सूद की रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में हाटी समुदाय की बहुपति परंपरा ‘जोड़ीदारा’ ने हाल ही में एक विवाह समारोह के माध्यम...

दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित सेवा—बिलासपुर में एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर मेगा कैम्प का आयोजित

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट बिलासपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेगा...