Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 7:33 pm

आजमगढ़: भीषण आग में फसल और मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

71 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में सोमवार रात और मंगलवार सुबह लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में कई आवासीय मंडई, फसल और लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर सर्विस की देरी ने हालात और गंभीर बना दिए।

सोमवार रात: तीन मंडई और लाखों की संपत्ति जलकर राख

सोमवार रात करीब 9:30 बजे देवारा खास राजा शिवनारायण के पास शंकर चौरसिया की तीन आवासीय मंडई और तीन बकरियां आग की चपेट में आ गईं। घर में रखा सारा सामान, साइकिल, मोटरसाइकिल, गेहूं और चावल समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में लगभग 2 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस दौरान घर में सो रही रोशनी देवी (35 वर्ष), पत्नी खदेरू आग से झुलस गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

मंगलवार सुबह: खेतों में फैली आग, फसलें राख

मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे, हसनपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लग गई। इस आग में –

राम सिंह (पुत्र मूरत पटेल) का 10 बिस्वा गन्ना जलकर राख हो गया।

हरिश्चंद्र पटेल (पुत्र रामदेव पटेल) का 15 बिस्वा गेहूं पूरी तरह नष्ट हो गया।

सेठाकोली गांव में भीषण आग से किसानों की फसल नष्ट

इसके बाद 11:30 बजे, सेठाकोली गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे –

मुंशी चौहान, सुरेश चौहान, राजदेव चौहान, रामाश्रय चौहान और विजय चौहान की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

फायर सर्विस की देरी, ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग

आग की सूचना मिलते ही रौनापार थाने की छोटी फायर सर्विस गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया, जिससे गांव में और बड़े नुकसान को रोका जा सका।

इस भीषण आग ने कई किसानों और परिवारों को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई। प्रशासन को फायर सर्विस की तत्परता पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment