राकेश तिवारी की रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकल की गाड़ी कुछ ही देर में पहुंच भी गई लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले वह गड्ढे में फंस गई। इस वजह से आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका। किसानों की आंखों के सामने ही गेहूं की फसल जलती रही।
हरैया तहसील के बड़हरकला गांव में अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा होकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। ट्रैक्टर की मदद से खेत की जुताई कर गेंहू की फसल को आग से बचाने की कोशिश शुरू हुई। फायर विभाग को आग की सूचना दी गई और गाड़ी भी आ गई लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही गड्ढे में घंटों फंसी रही।
बता दें कि फायर का सबसे बड़ा स्टेशन हर्रैया में बना है। बावजूद इसके आग लगने के बाद घटनास्थल तक गाडियां नहीं पहुंच सकीं। गांव वाले और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गांव वालों का कहना है कि जर्जर विद्युत तार की वजह से आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लगी है। विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह सैकड़ों बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
फायर विभाग का कहना है कि गर्मी में औसतन प्रतिदिन 15 से 20 जगहों पर आग लगने की सूचना मिल रही है। हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."