जेपी सिंह के साथ चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज में सोमवार सुबह हालात बेहद गंभीर हो गए जब बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने वहां खड़ी बाइकों को नुकसान पहुंचाया और कई दुकानों में आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ते चले गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ADG कानून-व्यवस्था और STF प्रमुख अमिताभ यश को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटना के मद्देनज़र, कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया, ताकि सोशल मीडिया के जरिए हिंसा भड़काने की कोशिशों को रोका जा सके। महसी और महाराजगंज जैसे क्षेत्रों में खासकर यह कदम उठाया गया है।
रविवार शाम से ही महाराजगंज के कई इलाकों में हिंसा का माहौल बना हुआ है। हजारों की संख्या में उग्र भीड़ ने वाहनों, दुकानों और यहां तक कि अस्पतालों को भी निशाना बनाया। दंगाइयों ने दवाइयों की दुकानों को जलाने से भी परहेज़ नहीं किया। जब पुलिस ने स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया, तो उन्हें भी भीड़ के आक्रामक रुख का सामना करना पड़ा। भीड़ के हाथों में हथियार थे और वे दूसरे समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे थे, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव और गहरा गया।
महाराजगंज में एक अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है। लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं, और बाहर निकलने से डर रहे हैं कि कहीं उन्हें निशाना न बना लिया जाए। कई लोग दूसरे इलाकों में फंसे हुए हैं और उन पर जानलेवा हमले की आशंका जताई जा रही है।
रविवार रात से इलाके में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण पूरे महाराजगंज का आसमान धुएं से भर गया है। कई घरों के बाहर खड़े वाहन अभी भी जल रहे हैं। दंगाइयों ने मीडिया को भी नहीं बख्शा। एनडीटीवी की टीम पर भी हमला हुआ, जब कुछ दंगाइयों ने कैमरे में अपना चेहरा कैद होने के डर से पत्थरबाजी की।
दंगाइयों ने नेशनल ऑटो सेल्स के शोरूम और हीरो की एजेंसी को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे वहां खड़ी नई बाइक्स भी जल गईं और लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
हिंसा की शुरुआत रविवार शाम हुई जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक वर्ग विशेष द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए गए, जिसके बाद पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। इस हिंसा में एक हिंदू युवक की गोली लगने से मौत हो गई और भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।
सीएम योगी एक्शन में आए
बहराइच हिंसा पर सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। सीएम योगी ने डीजीपी से फोन पर बात कर मामले का अपडेट लिया है। सूत्रों के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच के लिए रवाना हो सकते हैं। बहाराइच मामले में हिंसा कर रहे लोगों की मांग है कि इस मामले में सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन होना चाहिए। इस मामले में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले और कार्रवाई हो।
संप्रदायों में खूनी संघर्ष जारी, दंगाईयों के उत्पात चरम पर, पुलिस प्रशासन के छूट रहे हैं पसीने…
ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
हमे इंसाफ चाहिए, या तो प्रशासन एनकाउंटर करें या तो हमे छुट दें। सीएम योगी ने बहराइच मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा।
सीएम योगी की बैठक
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है। सांप्रदायिक घटना को लेकर सीएम योगी की बैठक जारी है।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary