आगरा के एत्मादपुर में एकतरफा प्यार की सनसनीखेज वारदात! शादी से इनकार पर युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें।
आगरा के एत्मादपुर कस्बे में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कैसे हुआ पूरा मामला?
यह दर्दनाक घटना एत्मादपुर के रहनकलां गांव की है। कृष्णवीर नामक बिल्डिंग ठेकेदार की बेटी ज्योति (20) बीटीसी की छात्रा थी। वर्ष 2021 में कृष्णवीर ने अपनी बेटी की शादी फिरोजाबाद के टुंडला निवासी अभिषेक से की थी। अभिषेक का छोटा भाई दीपक, जो गुजरात में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था, होली की छुट्टियों में टुंडला आया था।
बुधवार को दीपक, ज्योति के घर आया। उस समय ज्योति की मां सुनीता घर पर थीं, जबकि पिता कृष्णवीर बाहर गए हुए थे। दीपक ने कोल्ड ड्रिंक मांगी, जिसे लेने के लिए ज्योति की मां दुकान पर गईं। इसी दौरान दीपक ने ज्योति को कमरे में बंद कर लिया।
कुछ देर तक दरवाजा बंद रहने पर जब परिवार के लोगों ने खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कमरे में मिले दोनों के शव
एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद पुलिस को अंदर खून से लथपथ दो शव मिले। ज्योति के सिर से खून बह रहा था, जबकि दीपक भी मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या?
जानकारी के मुताबिक, दीपक ज्योति से एकतरफा प्रेम करता था। दो महीने पहले उसने अपने परिवार से ज्योति के लिए शादी का प्रस्ताव भिजवाया था, लेकिन लड़की ने उसे ठुकरा दिया था। इससे नाराज होकर दीपक ने इस खौफनाक कदम को उठाया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार, अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि, मामले की गहन जांच जारी है।
यह घटना एकतरफा प्यार की खतरनाक हद को दर्शाती है। अस्वीकृति सहन न कर पाने के कारण कई युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है।
➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की