Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 2:31 am

ऐसा गांव, जहां हर साल लगता है भूतों का मेला, UP ही नहीं इन 4 राज्यों से भी आते हैं लोग

136 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित नवका बाबा मंदिर नवरात्रि के दौरान भूतों के मेले के लिए प्रसिद्ध है। भक्तों की मान्यता है कि यहां आने से प्रेत बाधा और चर्म रोग जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। जानें इस रहस्यमयी मंदिर की पूरी कहानी!

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर कस्बे में स्थित नवका बाबा मंदिर अपनी अनोखी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान चर्चा का केंद्र बन जाता है, जब यहां भूतों का मेला लगता है। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु यहां अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं।

मंदिर की विशेष मान्यता

भक्तों की मान्यता है कि इस मंदिर में आने मात्र से ही उनकी प्रेत बाधा और चर्म रोग जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यहां प्रसाद ग्रहण करने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टि से इसे प्रमाणित नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों की आस्था इस मंदिर से गहराई से जुड़ी हुई है।

नवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भीड़

हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि में इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इनमें से कई लोग मंदिर परिसर में भूत खेलते देखे जाते हैं। मंदिर के पुजारी चंद्रमा उपाध्याय के अनुसार, इस मंदिर का इतिहास अज्ञात है, लेकिन उनके पूर्वज भी यहां पुजारी रह चुके हैं।

कहाँ स्थित है नवका बाबा मंदिर?

यह मंदिर बलिया जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। दूर-दराज से भक्त यहां पहुंचते हैं और मंदिर में स्नान करके प्रसाद ग्रहण करते हैं। मनौती पूरी होने पर श्रद्धालु दोबारा बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं।

भक्तों के अनुभव और आस्था

बिहार से आईं चंपा देवी पिछले 45 वर्षों से इस मंदिर में आ रही हैं। उनका कहना है कि देवी की कृपा उन पर बनी रहती है, और नवरात्रि के दौरान उनके माध्यम से दूसरों की बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसी तरह, गोरखपुर के रामस्वरूप पिछले 15-20 वर्षों से यहां आ रहे हैं और उन्हें भी इसी प्रकार की अनुभूति होती है।

नवका बाबा मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक भी है। यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी समस्याओं के समाधान की आशा लेकर आते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार उन्हें समाधान भी मिलता है। चाहे यह आस्था हो या अंधविश्वास, लेकिन यह निश्चित है कि यह मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment