Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंधविश्वास का नंगा नाच ; पत्नी की भूत भगाने के बहाने रॉड से पीट पीट कर निकाल दी जान

88 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई जिले के राहतौरा गांव से एक भयावह और असाधारण हत्या का मामला सामने आया है। 

इस घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इस शक के आधार पर कर दी कि उस पर भूत-प्रेत का साया है। यह घटना समाज में फैली अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के कारण हुई है, जो कि एक गंभीर सामाजिक समस्या है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब बृजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सीमा उर्फ विनीता पर भूत-प्रेत का साया होने का संदेह किया। इस संदेह के कारण, वह अपनी पत्नी को गांव के ही एक तांत्रिक के पास ले गया, ताकि तांत्रिक उसकी पत्नी को भूत-प्रेत से मुक्त कर सके। मंगलवार की शाम बृजेश तांत्रिक से मिलकर घर लौटा, लेकिन उसकी पत्नी को तांत्रिक से कोई राहत नहीं मिली।

रात के करीब 10 बजे, बृजेश ने सीमा के हाथों की अंगुलियों को पिलास (प्लायर) से दबाना शुरू कर दिया। इस दर्दनाक कृत्य के कारण सीमा दर्द से चीखने लगी। खुद को बचाने के प्रयास में सीमा ने बृजेश की नाक काट ली, जिससे बृजेश और भी भड़क गया। उसने इसे भूत-प्रेत का प्रभाव मानते हुए सीमा की और भी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बृजेश ने लोहे की चूल्हा फूंकने वाली फुकनी (रॉड) से सीमा को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गई और अंततः उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद बृजेश वहां से फरार हो गया। इस दौरान, उसने सीमा के कपड़े बदले और उसे जमीन पर बिछाए बिछौने पर उत्तर दिशा में सिर रखकर लिटा दिया। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बृजेश ने अपने घर की दीवारों और छत पर करंट दौड़ा रखा था ताकि कोई व्यक्ति सीमा को बचाने के लिए अंदर प्रवेश न कर सके।

मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने हत्या के बाद बदले गए कपड़े बरामद कर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। 

इस घटना ने एक बार फिर से समाज में फैले अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के खतरों को उजागर किया है, जो कि हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़