Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:24 am

केन नदी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

65 पाठकों ने अब तक पढा

नदी में नहाने गए मासूम की डूबने से मौत

करतल,  नरैनी तहसील के ग्राम बरसड़ा (मानपुर) में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 7 वर्षीय मयंक, जो ठाकुरदीन राजपूत का पुत्र था, अपने हमउम्र दोस्तों के साथ केन नदी में नहाने गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों ने की खोजबीन

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसके शव को देखते ही परिवार में मातम छा गया, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही करतल चौकी प्रभारी रवि कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल केदारीलाल और कांस्टेबल उपेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस ने आवश्यक जानकारी जुटाई और पंचनामा भरकर शव को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

अपने बेटे की असमय मौत से मयंक के परिवार में गम का माहौल है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

सतर्कता की जरूरत

गर्मी के मौसम में नदियों और तालाबों में नहाने के दौरान इस तरह की घटनाएं आम हो जाती हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे छोटे बच्चों को अकेले नदी-तालाब में न जाने दें और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।

➡️संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment