Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 2:38 pm

हिरासत में आत्महत्या से भड़का गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, स्थिति तनावपूर्ण

89 पाठकों ने अब तक पढा

तरवा थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या पर बवाल

आजमगढ़, जनपद के तरवा थाना क्षेत्र में हिरासत में बंद एक युवक की आत्महत्या के बाद हालात बिगड़ गए। मृतक सनी कुमार, जो उमरी पट्टी निवासी था, को पुलिस ने एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात उसने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही पुलिस बल पर पथराव भी किया गया।

क्यों हुई थी सनी कुमार की गिरफ्तारी?

दरअसल, सनी कुमार पर एक किशोरी के साथ अभद्र टिप्पणी और अश्लील इशारे करने का आरोप लगा था। पीड़ित किशोरी के परिजनों ने 28 मार्च को तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि सनी ने किशोरी के सामने अश्लील गाने बजाए और आपत्तिजनक इशारे किए। इसी मामले में पुलिस ने उसे एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात उसकी मौत की खबर आई।

तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

मामला गंभीर होते ही आला अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

परिजनों का आरोप और जांच की मांग

मृतक के परिजनों ने सनी की हत्या का आरोप पुलिस पर लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जाएगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश कर रहा है।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment