Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 8:25 pm

हमीरपुर में युवक की हत्या, शव के पास फूट-फूटकर रोती दिखी पत्नी लेकिन कहानी में ट्विस्ट है

192 पाठकों ने अब तक पढा

हमीरपुर के रैकवार कस्बे में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। पत्नी ने खुद अपने पति की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर।

हमीरपुर के रैकवार कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पहले यह मामला अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर युवक की हत्या का लग रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया।

पत्नी बिलख रही थी, लेकिन पुलिस को हुआ शक

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का शव जमीन पर पड़ा था और उसकी पत्नी बेसुध होकर रो रही थी। महिला के कपड़ों पर खून के धब्बे थे, लेकिन उसने दावा किया कि कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी।

गोलमोल जवाबों से हुआ हत्या का खुलासा

पहले तो महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पूछताछ सख्त हुई, तो सच सामने आ गया। दरअसल, महिला ने खुद ही अपने पति को सिंघाड़ा काटने वाले चाकू से मौत के घाट उतार दिया था। वजह थी उसके पति की शराब पीने की लत, जिससे वह लंबे समय से परेशान थी।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना की गहराई से जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस चौंकाने वाले हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

हमीरपुर हत्या कांड से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment