Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 9:00 pm

भारत अब घुसपैठियों के लिए ‘खाला’ का घर नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

91 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक, 2025’ पर कहा कि भारत अब घुसपैठियों के लिए ‘खाला’ का घर नहीं होगा। जानिए नए आव्रजन कानून की पूरी जानकारी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक, 2025′ पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत अब किसी घुसपैठिए के लिए ‘खाला’ (मौसी) का घर नहीं होगा। यह बयान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में विधेयक पर चर्चा और उसके पारित होने के बाद आया।

नए आव्रजन कानून को बताया गौरव की बात

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा,

“अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब ‘खाला’ का घर नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया आप्रवासन कानून पुराने अंग्रेजों के जमाने के नियमों को समाप्त कर एक सशक्त आव्रजन नीति लेकर आया है, जो देश के लिए गर्व की बात है।

घुसपैठ पर सख्त नीति से विपक्षी दल हक्का-बक्का

केशव प्रसाद मौर्य ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि यह विधेयक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल घुसपैठ को बढ़ावा देते आए हैं और अब इस कानून से हक्का-बक्का रह गए हैं।

क्या है ‘आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक, 2025’?

लोकसभा में पारित यह विधेयक भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाएगा। इसके लागू होने के बाद देश की सुरक्षा मजबूत होगी और अवैध घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई संभव होगी।

भारत में आप्रवासन नीति को मजबूत करने की दिशा में यह विधेयक एक अहम कदम माना जा रहा है। सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण बता रही है, जबकि विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है। अब देखना यह होगा कि यह विधेयक लागू होने के बाद जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी साबित होता है।

➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a comment