Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म, PDA, ‘परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी’ का मॉडल पूरी तरह फेल”, खूब बिफरे केशव प्रसाद मौर्य

84 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा-भाजपा के बीच तीखी बयानबाज़ी, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना।

उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जनता अब सपा के ‘काले कारनामों’ को नहीं भूली है और वह ‘लाल टोपी’ और ‘साइकिल’ को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है।

केशव मौर्य का तंज: “साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म”

केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि “साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अब सैफई ही आखिरी मंजिल है।” उन्होंने आगे कहा कि चुनाव चाहे 13 नवंबर को हों या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलने वाली। उनके अनुसार, “साइकिल के टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।”

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता अब ‘फर्जी विकास’ नहीं बल्कि सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े, दलित और युवा वर्ग अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं। मौर्य ने सपा के ‘परिवारवाद’ मॉडल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अब किसी को आकर्षित करने वाला नहीं है।

PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का मॉडल पूरी तरह फेल: मौर्य

मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका ‘PDA’ (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म हो गया है, लेकिन यह ‘नया भारत’ है, जो सुशासन और विकास को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा, “लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।”

अखिलेश के ‘मटन युद्ध’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि हाल ही में मिर्जापुर के मझवां क्षेत्र के करसड़ा में भाजपा सांसद विनोद कुमार बिंद के कार्यालय पर मटन पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें मटन की पीस की जगह ग्रेवी परोसने को लेकर विवाद हो गया। इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए इसे ‘मटन युद्ध’ करार दिया था।

इस तंज पर पलटवार करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान हार के बाद क्या बोलना है, इसका एक ट्रेलर भर था। उन्होंने कहा, “जनता आपकी पुरानी स्क्रिप्ट, जिसमें ‘EVM खराब’ और ‘प्रशासन दोषी’ जैसे आरोप शामिल होते हैं, सुन-सुनकर तंग आ चुकी है।”

जनता ने 2014 से 2024 तक का सपा का रिकॉर्ड देखा है: मौर्य

मौर्य ने सपा के पिछले चुनावी रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक पांच चुनावों में जनता ने सपा को नकारा है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब गुंडागर्दी, माफियाराज और बहानेबाजी से तंग आ चुकी है और एक मजबूत, स्थिर और विकासशील सरकार चाहती है।

सैफई लौट जाइए, 2027 तक सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे”

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को सलाह दी कि वह साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाएं, क्योंकि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का विकास का कमल और सुशासन की राजनीति हमेशा विजयी होगी, और सपा का भविष्य अब केवल इतिहास बनने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में हो रहे इन उपचुनावों के बीच भाजपा और सपा के बीच इस तरह की जुबानी जंग ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। 20 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी की रणनीति कामयाब होती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़