आजमगढ़ के होटल गरुड़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारों के सम्मान और न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
आजमगढ़: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी का बलिया से जौनपुर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जाते समय आजमगढ़ के प्रतिष्ठित होटल गरुड़ में भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह का आयोजन प्रदेश महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सम्मान और न्याय के लिए प्रतिबद्धता
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि पत्रकारों को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाना और न्याय दिलाना उनके जीवन का परम लक्ष्य है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
अतिथियों का भव्य अभिनंदन
स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सहित उनकी टीम को महाराणा प्रताप का चित्र, शौर्य स्मारिका, अंगवस्त्र और फूल-मालाएं भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से—
प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल जी, संस्थापक सदस्य विनय कुमार सिंह, आजमगढ़ मंडल के मंत्री अजय सिंह, अमर उजाला के विज्ञापन प्रभारी मिथिलेश सिंह, दिनेश खंडेलिया, अमित गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अनेक सम्माननीय व्यक्ति शामिल रहे।
समारोह की विशेषताएं
यह कार्यक्रम न केवल पत्रकारों के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना, बल्कि संगठन की एकता और मजबूती को भी दर्शाया।
इस स्वागत समारोह ने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनके सम्मान को सर्वोपरि रखने के संगठन के उद्देश्य को और मजबूत किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में यह संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई में हमेशा अग्रसर रहेगा।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की