साई इंटरनेशनल स्कूल, पूरा पांडे, आज़मगढ़ में सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज़मगढ़, साई इंटरनेशनल स्कूल, पूरा पांडे, आज़मगढ़ में सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ की गई, जिससे पूरे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
इस कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही, उन्हें भी पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
इस वर्ष विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन किया, जिससे पूरे विद्यालय में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।
प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को उनके सफल योगदान के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
यह समारोह न केवल छात्रों को प्रेरित करने का अवसर बना, बल्कि विद्यालय के अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाया। साई इंटरनेशनल स्कूल, आज़मगढ़, भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की