उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर के कारण 17 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया हंगामा। जानिए पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस की बर्बरता के कारण एक 17 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने में हिरासत के दौरान इस कदर प्रताड़ित किया कि उसके मुंह से खून निकलने लगा। जब उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई, तो पुलिसकर्मी उसे घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव की है। सोमवार को 17 वर्षीय किशोर खैनी लेने दुकान पर गया था, जहां किसी से उसका झगड़ा हो गया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ के बहाने पूरी रात थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
मंगलवार सुबह भी उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। नतीजतन, उसके मुंह से खून निकलने लगा। जब पुलिस को एहसास हुआ कि मामला बिगड़ सकता है, तो उन्होंने उसे गाड़ी में डालकर घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए।
बीच रास्ते में तोड़ा दम
परिजनों ने जब बेटे की हालत देखी तो तुरंत उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, जब परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तो बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा
लड़के की मौत से आक्रोशित परिजन शव को वापस अस्पताल ले आए और वहां हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते गांव से सैकड़ों लोग जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए, लेकिन अब तक किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इस घटना के बाद से पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा?
फिलहाल, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है।
➡️संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की