Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 5:53 pm

प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

96 पाठकों ने अब तक पढा

प्रेम संबंध में बाधा बनने पर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

बांदा में प्रेमिका के परिजनों द्वारा पिटाई किए जाने से आहत युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर!

बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक नीम के पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय काली प्रसाद निषाद, पुत्र रामबरन निषाद निवासी ग्राम जौहरपुर मजरा चारकूरा, थाना तिंदवारी के रूप में हुई। युवक बीते एक दिन से लापता था, और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

परिजनों का आरोप है कि काली प्रसाद के प्रेम संबंध में बाधा डालने और मारपीट किए जाने के चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एक दिन से था लापता, सुबह मिला शव

रविवार सुबह करीब 10 बजे काली प्रसाद घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ था, जिससे घरवालों की चिंता और बढ़ गई।

सोमवार सुबह चरवाहों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चार किलोमीटर दूर एक पेड़ से शव लटकता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर जांच शुरू कर दी।

प्रेमिका से मिलने गया था, परिजनों ने की पिटाई

परिजनों के मुताबिक, काली प्रसाद अविवाहित था और दो भाइयों में बड़ा था। वह हाल ही में नागपुर से मजदूरी करके लौटा था और अपने साथ पांच हजार रुपये भी लाया था।

घटना से चार दिन पहले वह बिना बताए अपनी ननिहाल, ग्राम भूरागढ़ (थाना मटौंध) गया था, जहां उसकी स्वजातीय प्रेमिका रहती थी। प्रेमिका से मिलने के दौरान उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

इसके बाद, जब युवक ने बताया कि उसकी ननिहाल वहीं है, तो प्रेमिका के घरवालों ने उसके मामा के घर खबर भेजी और उन्हें बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। फिर मामा ने उसे घर भेज दिया था।

शर्म और मानसिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम

पिटाई के बाद घर लौटने पर काली प्रसाद काफी आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा था। उसने परिजनों के सामने प्रेमिका के घरवालों के प्रति गुस्सा भी जाहिर किया।

हालांकि, परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे सदमे में चला गया। मानसिक तनाव और ग्लानि के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही युवक की मां सुखिया देवी और भाई हरिप्रसाद मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बिलखकर बेहोश हो गई।

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment