गोंडा में न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर दबंग के अवैध कब्जे से परेशान महिला तहसील भवन की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। एसडीएम के हस्तक्षेप और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला नीचे उतरी। पढ़ें पूरी खबर!
गोंडा न्यूज: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील थाना नवाबगंज के हरवंशपुर पिपरहवा गांव में एक दबंग द्वारा न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज 50 वर्षीय पार्वती देवी, पत्नी बजरंगी, सोमवार शाम करीब 3 बजे तहसील भवन की छत पर चढ़ गई और कूदकर जान देने की धमकी देने लगी।
घटना से मचा हड़कंप, मौके पर जुटी भीड़
जैसे ही महिला के आत्महत्या की धमकी देने की खबर फैली, तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते फरियादी, अधिवक्ता और अन्य लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोग महिला को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।
एसडीएम के आश्वासन पर नीचे उतरी महिला
सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने की कोशिश की। महिला ने बताया कि गांव के दबंग उसकी विचाराधीन भूमि पर जबरन जोताई कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
काफी मान-मनौव्वल के बाद एसडीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर महिला छत से नीचे उतरी और अपनी पूरी व्यथा उपजिलाधिकारी को बताई।
एसडीएम ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को जमीन पर कब्जा रोकने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दबंग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
एसडीएम के आश्वासन के बाद महिला संतुष्ट होकर अपने घर चली गई, जिससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। यह घटना प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ आम जनता की हताशा को दर्शाती है, जो न्याय के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने को मजबूर हो जाती है।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की