Explore

Search

November 2, 2024 5:52 am

हाथ जोड़ कर युवक मिन्नतें करता  रहा और बाबा का बुलडोजर उसकी आंखों के सामने अरमानों को ढाता गया, वीडियो ?

3 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला के साथ जावेद अंसारी की रिपोर्ट

यूपी में इन दिनों अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्‍जे के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी के तहत उन्‍नाव में शुरू हुए कब्‍जा हटाओ अभियान के दौरान एक व्‍यापारी हाथ जोड़कर जोर-जोर से रोने लगा। व्‍यापारी अपने निर्माण को वैध बताते हुए उसे न तोड़ने की गुजारिश करने लगा।

उसने हाथ जोड़कर अधिकारियों से मिन्‍नतें करनी शुरू कर दीं। हालांकि कब्‍जा हटाओ अभियान की टीम का कहना था कि सिर्फ अवैध निर्माण ही तोड़ा जा रहा है। टीम ने यह भी दावा किया कि इस कार्रवाई के बारे में पहले ही पूरे इलाके में बता दिया गया था और लोगों से खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लेने की गुजारिश भी की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में कई निर्माण नाली के ऊपर भी किए गए हैं। उन्‍होंने जब आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई को अपनी मजबूरी बताया तो व्‍यापारी गुस्‍से में छाती पीटने लगा। लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे शांत कराया।

 

व्‍यापारी की गुजारिश का यह वीडियो गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। वीडियो में व्‍यापारी, शोरूम से लोहे की सीढ़ियों को न तोड़े जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मान मनौव्वल करता दिख रहा है। वीडियो देखने वालों की ओर से से खूब लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं। वीडियो में शोरूम संचालक रोते हुए कह रहा है कि साहब एक-एक पाई जोड़ कर बनवाया है।

कार्रवाई के दूसरे दिन ही सज गईं दुकानें

उन्‍नाव शहर को जाम से निजात दिलाने और सुगम यातायात, साफ सुथरी सड़कों के लिए बुधवार को पूरे दिन पालिका प्रशासन ने शहर भर में अभियान चलाकर सड़कों से कब्जा हटाया गया था। दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई कराने निर्देश भी दिए गए थे लेकिन सड़कों पर फिर से दुकानें सज गईं हैं। इसके चलते राहगीरों को फिर मुश्किल होने लगी है और जाम की स्थिति बनने लगी है। खासकर, अस्पताल गेट और सदर कोतवाली के पास फुटपाथों से लगाकर सड़कों तक दुकानें सज गईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."