Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी ने चौपाल लगाकर किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

46 पाठकों ने अब तक पढा

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट

बिलासपुर। प्रतिष्ठित संस्था मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार जनकल्याण एवं जन जागरूकता के लिए चौपाल लगाई जा रही है जिसमें बच्चों एवं महिलाओं को विभिन्न संवेदनशील विषय पर चर्चा लगातार अनेक अनेक जगहों पर की जा रही है। इसमें मुख्य रुप से बच्चों को अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श के प्रति ज्ञान कराया जा रहा है । वहीं अगर उनके साथ बुरा स्पर्श होता है तो उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित की जा रही है। साथ ही साथ उन्हें आत्मरक्षा के सरल तत्काल उपाय के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्हें स्कूल जाने एवं शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए अनेक गतिविधि की जा रही है ताकि हो शिक्षा से जुड़ सकें ।

किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी मिथ्या समस्या एवं समाधान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत व संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता फैलाते हुए निशुल्क सैनेटरी पैड वितरण किया जा रहा हैं। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अंकिता पाण्डेय शुक्ला ने महिलाओं के साथ माहवारी पर खुलकर बात कर उन्हें स्वच्छ व स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया, एवं माहवारी मिथ्या समस्या समाधान पर विशेष जानकारी प्रदान की आसपास के इलाकों में घरों में काम करने वाली व झुग्गी बस्ती में रहने वाली जरूरतमंद महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होती है इसलिए उन्हें के उपयोग के लिए कहा गया एवं निशुल्क पैड प्रदान भी की गई, अभिभावकों को नशा छोड़ने एवं बच्चों के सामने नशा न करने के लिए समझाइश दी गई साथ ही साथ बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान संस्था सदस्यों द्वारा महिलाओं को बताया कि माहवारी के दौरान सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए जानकारी व सुविधा के अभाव में आज भी कई महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल ही करती हैं, जिससे उन्हें बाद में संक्रमण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के शिक्षा के प्रति कोई भी लापरवाही ना करें और बेटा बेटी में भेद भाव न करते हुए समान शिक्षा एवं पोषण का प्रावधान रखें इस दौरान भारती शर्मा, अनिकेत कश्यप आशु साहू ललित सिंह ठाकुर, अमन चौबे, शुभम पाठक, टंकेश सारथी आदि उपस्थित रहे |

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़