संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़चपा में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का किस तरह बंदरबांट किया जाता है वह यहां बनाई गई इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य से ही पता चल जाता है जिसमें सप्लायर/ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत गढ़चपा में ओबीसी महिला ननकी देवी ग्राम प्रधान हैं व सचिव भूपेन्द्र द्विवेदी हैं वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकर अरुण सिंह उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल द्वारा मनमाने तरीके से विकास कार्यों के नाम पर लूट की जा रही है l
ग्राम पंचायत में बोरकई दुकान से मंगाली के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा व नाली निर्माण, बकवा दाई में पंचा के घर से भूरा के घर तक इंटर लाकिग खड़ंजा निर्माण, भैंरो के घर से सुरेश के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, अजित के घर से भुल्लल के घर तक इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण, पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, रमेश के घर से संवारे के घर तक इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण, रमेश के घर से लल्लू के कूप तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, जनार्दन के घर से नल तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, संवारे के घर से उदल के कूप तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण व संत के घर से बरम दीन के घर तक हुए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराए गए हैं जिसमें ज्यादातर खड़ंजों के नीचे गिट्टी का इस्तेमाल कम ही किया गया है व साइड वाल व पी सी सी क्रेशर डस्ट से जोड़ाई की गई है l
पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं जिसमें सप्लायर/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल व ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
ओबीसी महिला ग्राम प्रधान ननकी देवी अशिक्षित है जिसका फायदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/सप्लायर अरुण सिंह उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल व ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी मिलकर उठाते हैं व मनमाने तरीके से भुगतान करते हैं l
ग्राम पंचायत गढ़चपा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत में तैनात हैं जो ब्लाक मानिकपुर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का भी कार्यभार संभाल रहे हैं व ब्लाक मानिकपुर की बडी बडी ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर तैनात हैं जो ग्राम प्रधानों व सप्लायरों/ठेकेदारों से मिलीभगत कर सरकारी धन का बंदरबाट करते हुए नज़र आ रहे हैं l
ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी पिछले कई वर्षों से मानिकपुर विकास खण्ड में तैनात हैं जो ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में मनमाने तरीके से सरकारी धन का बंदरबाट करते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन रसूखदार अधिकारी होने के चलते इनका स्थानांतरण करने की हिम्मत कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं जुटा पाया है जिसके कारण ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी ब्लाक मानिकपुर की प्रमुख ग्राम पंचायतों में अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं व ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में जमकर लीपापोती कर रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."