Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 7:13 pm

चाय-समोसा खाते रहे सिपाही, कैदी महिला संग कार में रहा, मौका पाकर फरार

99 पाठकों ने अब तक पढा

कानपुर कचहरी में पेशी के दौरान अपराधियों से अवैध वसूली और उनकी मनमानी कोई नई बात नहीं है। सूत्रों के अनुसार, लॉकअप मुहर्रिर विशेष अपराधियों से चार से पांच हजार रुपये तक की वसूली करते हैं, जिससे वे कोर्ट परिसर में आराम से खाते-पीते और मौज करते हैं। इतना ही नहीं, अतिरिक्त धनराशि देकर वे अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं से भी मुलाकात कर लेते हैं।

पुलिस की चूक से अपराधी फरार

इसी कड़ी में मंगलवार को एक बड़ा मामला सामने आया जब पुलिस की लापरवाही से एक सजायाफ्ता अपराधी पेशी के दौरान फरार हो गया। नरवल पुलिस ने 18 दिसंबर 2023 को नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी शकील अहमद को जेल भेजा था। उसे इस अपराध में सात साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही, पुलिसकर्मियों से गालीगलौज और धमकाने का मामला भी उसके खिलाफ विचाराधीन था।

मंगलवार को शकील को एसीजे जूनियर डिवीजन कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। उसकी सुरक्षा में तैनात तीन हेड कांस्टेबल— अमित, संदीप और सिराज— ने भारी लापरवाही बरती। सूत्रों के अनुसार, पेशी के बाद शकील ने पुलिसकर्मियों से अपनी परिचित महिला से मिलने की इच्छा जाहिर की। पुलिसकर्मियों ने उसे कार में महिला के साथ अकेला छोड़ दिया और खुद पास की एक दुकान पर चाय-समोसा खाने चले गए। इसी दौरान, शकील कार सहित फरार हो गया।

पुलिस प्रशासन में हड़कंप, आरोपी का सुराग नहीं

जब काफी देर तक शकील का पता नहीं चला, तो पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने फोर्स के साथ मिलकर कचहरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से फरार अपराधी की तलाश कर रही है। कोतवाली थाने में शकील के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की एफआईआर दर्ज की जा रही है, वहीं लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है ताकि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके।

पेशी के दौरान अपराधियों की मौज, ऑपरेशन त्रिनेत्र से तलाश जारी

यह पहली बार नहीं है जब पेशी के दौरान अपराधी फरार हुआ हो। दो माह पूर्व भी कचहरी से पेशी के दौरान शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा फरार हो गया था, हालांकि उसे उसी रात हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

फिलहाल, पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शकील अहमद की तलाश कर रही है। अलग-अलग टीमों को संभावित रास्तों और ठिकानों पर लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस जल्द ही अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर कचहरी में चल रहे अवैध खेल और पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment