सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर के सदर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हाल ही में एक गंभीर घटना घटी है। यहाँ तीन युवकों ने बैंक मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट बैंक मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का कारण एक ट्रैक्टर के लिए लिया गया लोन था। मुंगेली जिले के ढाड़ गांव के निवासी एक युवक ने बैंक से ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लिया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह किश्तें जमा नहीं कर रहा था। इसके चलते बैंक ने उसे नोटिस जारी किया।
नोटिस के जवाब में युवक ने अपने दो साथियों के साथ बैंक में जाकर मारपीट शुरू कर दी।
तीनों युवकों ने बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के केबिन में घुसकर उन्हें थप्पड़ मारे और गंभीर रूप से परेशान किया।
घटना के दौरान अन्य बैंक कर्मियों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तखतपुर थाना ले आई।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि युवक ने गारंटी के तौर पर अपनी जमीन गिरवी रखी थी, लेकिन जब वह लोन की किश्तें जमा नहीं कर पाया, तो बैंक ने नोटिस भेजा। युवक ने गिरवी की जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे और बैंक मैनेजर से विवाद किया। जब मैनेजर ने उसे नियमों के बारे में बताया, तो युवक और उसके साथियों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने मारपीट की।
किस्त की राशि मांगने से नाराज 3 युवको ने बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर की कर दी पटाई, #बिलासपुर के #तखतपुर में स्थित सदर बाजार #SBI ब्रांच का मामला, तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में…..@jptripathi2007 @ABPNews #bilaspur #sbi pic.twitter.com/4JkwdrNwat
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) July 23, 2024
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंक कर्मियों के खिलाफ की गई मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."