समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगरा में सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पढ़ें पूरी खबर।
चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं दलित चिंतक रामजी लाल सुमन पर आगरा में हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव और समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के पदाधिकारियों ने किया। कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा, जिसमें इस हमले के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दलित नेताओं और समाजसेवियों पर हमले बढ़ रहे हैं, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्भय सिंह पटेल, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मो. गुलाब खां, सीताराम कश्यप, उमाकांत यादव, पूर्व चेयरमैन लवलेश यादव, कोषाध्यक्ष राजा यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमर पटेल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अजय यादव, प्रवक्ता अश्विनी यादव, विधानसभा अध्यक्ष चित्रकूट राकेश प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष मानिकपुर श्याम बिहारी यादव, ब्लाक अध्यक्ष राम अभिलाष दिवाकर, प्रिंस यादव, अंगद यादव, जलाल खान, गन्नू गुप्ता और अमृत लाल गुप्ता सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में क्या मांग की गई?
ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने रामजी लाल सुमन पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके साथ ही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और समाजवादी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी गई।

समाजवादी पार्टी का रुख स्पष्ट
समाजवादी पार्टी ने साफ किया कि वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और समाजसेवियों पर हमले बढ़ रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की