उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी 25 वर्षीय बेटे रमाशंकर ने अपने ही 40 वर्षीय पिता रामपाल अहिरवार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब रामपाल घर में गहरी नींद में सो रहे थे।
नशे और नाराजगी बनी हत्या की वजह
सूत्रों के मुताबिक, रमाशंकर लंबे समय से नशे का आदी था और अपने पिता से लगातार झगड़ता रहता था। चार साल पहले वह दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका था। तब पिता रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे छुड़वाया था। इसके बावजूद, रमाशंकर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
सोते समय किया हमला
घटना की रात रमाशंकर अचानक लाठी लेकर आया और सो रहे पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते, इससे पहले ही रामपाल का शव खून से लथपथ पड़ा था। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दादा ने बताई हत्या की असली वजह
रामपाल के 80 वर्षीय पिता श्रीपत अहिरवार ने बताया कि उनका पोता रमाशंकर घर की जिम्मेदारी से हमेशा भागता था। रामपाल अक्सर उसे खेतों में काम करने और घर के खर्च में हाथ बंटाने को कहते थे, जिससे वह चिढ़ जाता था। इसी नाराजगी में उसने यह भयानक कदम उठा लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध
इस मामले पर कुलपहाड़ की सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया कि रमाशंकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करेगी।
गांव में दहशत और मातम
इस घटना के बाद गांव में डर और शोक का माहौल बना हुआ है। लोग अब भी इस निर्मम हत्या से सदमे में हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की