Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के महोबा में खड़े ट्रक का राजस्थान में कैसे कटा 10 लाख का चलान? मामला चर्चा में

51 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ट्रक मालिक को राजस्थान के खनन माफियाओं ने लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। महोबा में खड़े उनके ट्रक का राजस्थान के भरतपुर जिले में भारी चालान और खनन रॉयल्टी का मामला सामने आया है। इस घटना ने ट्रक मालिक के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि उनका ट्रक महोबा में खड़ा था, फिर भी राजस्थान में उसके नाम पर चालान और रॉयल्टी जारी हो रही है।

महोबा के निवासी तारकेश्वर गुप्ता, जो अपने ट्रक (UP95T3527) से पत्थर ढोने का काम करते हैं, जब अपने ट्रक की फिटनेस कराने परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) गए, तो उन्हें पता चला कि उनके ट्रक पर राजस्थान में 10 लाख रुपए का चालान हुआ है। यह सुनकर वह चौंक गए, क्योंकि उनका ट्रक पिछले 6 महीने से महोबा में ही खड़ा था और कभी राजस्थान गया ही नहीं।

जांच के दौरान पता चला कि राजस्थान के भरतपुर जिले के नागल पहाड़ी इलाके में उनके ट्रक नंबर पर दर्जनों चालान हुए हैं, जो कुल मिलाकर 10 लाख रुपए के हैं। इतना ही नहीं, ट्रक के नाम पर खनन रॉयल्टी भी जारी की गई है। 3 सितंबर को उनके ट्रक के नंबर पर भरतपुर में एक खनन रॉयल्टी जारी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि खनन माफियाओं ने उनके ट्रक नंबर का अवैध रूप से इस्तेमाल किया है।

इससे परेशान होकर तारकेश्वर गुप्ता ने एआरटीओ विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले के जिला अधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा है।

इस घटना ने ट्रक मालिक को न केवल आर्थिक संकट में डाला है, बल्कि उन्हें न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर भी किया है। उन्होंने अधिकारियों से मदद की अपील की है ताकि वह इस झूठे चालान और खनन रॉयल्टी से बच सकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़