Explore

Search
Close this search box.

Search

29 March 2025 7:28 pm

अयोध्या में रामनवमी की तैयारियों पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान

196 पाठकों ने अब तक पढा

अयोध्या में रामनवमी की तैयारियों पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रशासन से ज्यादा रोक-टोक न करने की अपील की। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के फैसलों का समर्थन किया। पूरी खबर पढ़ें!

अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रामनवमी के त्योहार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की सख्ती अनावश्यक होती है। उन्होंने अपील की कि प्रशासन को ज्यादा रोक-टोक नहीं करनी चाहिए, जिससे श्रद्धालु निर्बाध रूप से आ सकें।

प्रशासन से की खास अपील

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्र अयोध्या का एक महत्वपूर्ण पर्व है और यह लाखों वर्षों से चली आ रही परंपरा है। उन्होंने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान अयोध्या पहुंचते हैं, लेकिन पिछले साल प्रशासन की नीतियों के कारण कम संख्या में लोग आए थे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि ऐसा कोई बयान न दिया जाए जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल बने।

विपक्ष पर साधा निशाना

सरकार पर विपक्ष द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विपक्ष की आत्मा में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर गई है। साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर कहा कि वे बुजुर्ग हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।

मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईद के मौके पर मुस्लिमों को किट वितरित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भली-भांति पता है कि आज के मुस्लिम भी पुराने हिंदू ही हैं।

योगी सरकार के बयान से किनारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संभल में खुदाई को लेकर दिए गए बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने किसी भी टिप्पणी से बचते हुए किनारा कर लिया। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

रामनवमी की तैयारियों पर टिकी नजरें

रामनवमी के दौरान अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस बीच, बृजभूषण शरण सिंह ने उम्मीद जताई कि इस बार जिला प्रशासन रामनवमी के लिए बेहतर प्रबंधन करेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अयोध्या में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने प्रशासन से श्रद्धालुओं को रोकने या हतोत्साहित करने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की है। इसके अलावा, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के फैसलों का समर्थन किया। अब देखना होगा कि इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव कितनी भव्यता से मनाया जाता है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment