Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:24 am

मुंबई से मेरठ आया शख्स, खरीदीं 28 कारें और जीएम से 5 लाख की ठगी!

53 पाठकों ने अब तक पढा

मुंबई के एक व्यक्ति ने मेरठ के कार शोरूम से 28 कारें खरीदीं और पूरा भुगतान किया, लेकिन शोरूम के जीएम से 5 लाख रुपये उधार लेकर फरार हो गया। जानें पूरी खबर!”

मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मुंबई से आए एक व्यक्ति ने कार शोरूम के जनरल मैनेजर (जीएम) से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने शोरूम से कुल 28 कारें खरीदीं और उनका पूरा भुगतान भी किया। हालांकि, इस दौरान उसने एक जरूरी काम का हवाला देकर जीएम से 5 लाख रुपये उधार लिए और जल्द लौटाने का वादा किया। लेकिन एक साल बीतने के बावजूद उसने पैसे नहीं लौटाए, जिसके बाद जीएम ने मेरठ एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ के शोरूम से खरीदी गईं 28 कारें

मेरठ के निवासी पवन कुमार सिंह, दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा कार शोरूम में जनरल मैनेजर (जीएम) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शिकायत के अनुसार, लगभग एक साल पहले मुंबई के मलाड ईस्ट स्थित कुराल विलेज से प्रशांत बाबू चौधरी नामक व्यक्ति उनके शोरूम में आया था।

प्रशांत ने बताया कि महाराष्ट्र में महिंद्रा की लग्जरी कारें कम उपलब्ध हैं, इसलिए उसे 28 कारों की जरूरत है। उसने महिंद्रा की एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और थार समेत कुल 28 कारें खरीदीं। इन गाड़ियों के लिए उसने चेक और ऑनलाइन भुगतान के जरिए शोरूम को कुल 5 करोड़ 46 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान किया और सभी कारों की डिलीवरी भी ले ली।

जीएम ने दर्ज कराई शिकायत

शोरूम के जीएम पवन कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, प्रशांत बाबू चौधरी ने अक्टूबर 2024 में उनसे 5 लाख रुपये नकद उधार लिए थे। उसने जल्द ही यह राशि लौटाने का वादा किया, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया। जब जीएम ने प्रशांत से संपर्क कर पैसे लौटाने की मांग की, तो उसने धमकी भरे शब्दों में जवाब दिया और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस कर रही है जांच

पवन कुमार सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं प्रशांत बाबू चौधरी ने इसी तरह अन्य जगहों पर भी ठगी तो नहीं की।

इस मामले ने व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। कार शोरूम मालिकों और व्यापारियों को ऐसे मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment