नरैनी/बांदा, सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश पांडेय के कुशल नेतृत्व में संगठन लगातार विस्तार की ओर बढ़ रहा है। इसी क्रम में, जिलाध्यक्ष बांदा श्री आर.के. द्विवेदी (एडवोकेट) की सक्रियता और प्रतिबद्धता के चलते नई जिला कमेटी का गठन किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारी और उनकी जिम्मेदारियां
श्री सीरजध्वज तिवारी (ग्राम जसपुरा, पैलानी) को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समाजसेवी एवं पत्रकार श्री शुभम् कुमार द्विवेदी को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
समाजसेवी एवं पत्रकार श्री सुशील कुमार मिश्रा (ग्राम पुकारी, नरैनी) को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
संगठन को मजबूती देने की अपील
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश पांडेय ने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा,
“मुझे पूर्ण आशा है कि सभी पदाधिकारी संगठन और समाज की मजबूती के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और सवर्ण आर्मी को नए आयाम तक पहुंचाएंगे।”
संगठन का सतत विस्तार
यह नियुक्ति संगठन को मजबूत करने और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से की गई है। सवर्ण आर्मी निरंतर अपने कार्यों और समाजसेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
