Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संस्कृत भगवती आश्रम नरैनी में हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन

41 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां भगवती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरैनी में प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सहयोग से 13 बटुकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नरैनी में पहली बार संपन्न हुआ, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक श्रीकांत करवरिया एवं अन्य सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के पूजन से हुई। पूजन के पश्चात संस्कार विधि प्रारंभ हुई, जिसमें 13 बटुकों का विधिपूर्वक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया। इस पावन अनुष्ठान में नगर की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। माताओं और बहनों ने अपने बटुकों के साथ सभी 13 बालकों को भिक्षा दान किया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता का संचार हुआ।

घोड़ा जुलूस, मंगल गीत और नृत्य ने मोहा मन

संस्कार समारोह में घोड़ों की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्वानों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति

संस्था के प्रधानाचार्य प्रदोष त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न संस्कृत महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्वान शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से –

डॉ. राम सुजान त्रिपाठी (संस्कृत महाविद्यालय रसिन के प्राचार्य)

ओमप्रकाश तिवारी (बबेरू संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य)

डॉ. इच्छाराम पाठक (बामदेव संस्कृत विद्यालय, बांदा)

रामू गौतम (श्री महावीर संस्कृत विद्यालय, पोंगरी)

शिक्षक दीपक पांडे, रमाशंकर गर्ग, शिवओम मिश्र

पूर्व शिक्षक रामचंद्र गौतम, रवि शंकर मिश्रा

इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पवित्र अवसर की शोभा बढ़ाई और अपने विचार साझा किए।

भंडारे के आयोजन से पूर्ण हुआ कार्यक्रम

यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होने के बाद सभी आगंतुकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अगले वर्ष 108 बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार का संकल्प

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रज्ञोत त्रिपाठी ने घोषणा की कि अगले वर्ष बसंत पंचमी के शुभ दिन पर 108 ब्राह्मण बटुकों के सामूहिक निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। यह संकल्प नगर में आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराओं को और अधिक सशक्त करेगा।

इस भव्य आयोजन से नगरवासियों में धार्मिक आस्था और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ी। सभी ने इस शुभ अवसर की सराहना की और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बताया।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़