बलिया में पूजा चौहान की संदिग्ध मौत पर पुलिस के आत्महत्या के दावे को परिवार ने खारिज किया। बहन नेहा चौहान ने जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की। पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में पूजा चौहान की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया है, लेकिन मृतका की बहन नेहा चौहान ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर जांच में गड़बड़ी और साक्ष्यों को छिपाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस का दावा: यूट्यूब देखकर आत्महत्या
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार, पूजा चौहान ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर पेड़ पर चढ़कर अपने हाथ बांधकर आत्महत्या की। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और सर्विलांस से मिली जानकारी आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है।
बहन ने उठाए गंभीर सवाल
हालांकि, मृतका की बहन नेहा चौहान ने इस दावे पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा,
“अगर कोई व्यक्ति 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर अपने हाथ बांध सकता है, तो कोई हमें करके दिखाए। पुलिस के इस खुलासे में कोई सच्चाई नहीं है।”
उनका आरोप है कि यह हत्या का मामला है, जिसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।
परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप
परिवार वालों का कहना है कि मौत के दिन ही पुलिस ने उन्हें शव तक देखने नहीं दिया और लगातार झूठ बोलती रही। नेहा चौहान ने कहा,
“जब हमें शव देखने दिया गया, तो पूजा के बाल बिखरे हुए थे और पूरे शरीर पर आटा लगा हुआ था। हमें लगता है कि खाना बनाते समय उसकी हत्या कर दी गई और फिर हाथ बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया।”
सीबीआई जांच की मांग
नेहा चौहान ने कहा कि पुलिस सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है, इसलिए अब इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिली, तो यह सिर्फ उनकी बहन के साथ नहीं बल्कि पूरे समाज की बेटियों के साथ अन्याय होगा।
पूजा चौहान की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है, लेकिन पुलिस और परिवार के बयानों में भारी अंतर है। ऐसे में, मामला और अधिक गंभीर होता जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और क्या सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार किया जाता है या नहीं।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की