गोंडा जिले के श्रीनगर बाबा कुटी पशु अस्पताल में संविदा कर्मी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाबा कुटी स्थित पशु चिकित्सालय में बुधवार सुबह संविदा कर्मी पुरुषोत्तम (24) पुत्र घनश्याम का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
सूचना मिलते ही धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
मृतक था पशु मित्र, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक पुरुषोत्तम पशु मित्र के पद पर कार्यरत था और नियमित रूप से अस्पताल आता-जाता था। परिजनों के अनुसार, वह किसी के यहां पशु का इलाज करने गया था और दवा लेने के लिए अस्पताल आया था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने आत्महत्या की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया और हत्या की आशंका जताई है।
सीओ और थाना प्रभारी का बयान
घटना के बाद सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश का हिस्सा। धानेपुर थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि युवक ने सुबह 8 से 9 बजे के बीच फांसी लगाई होगी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की गहन जांच जारी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
फिलहाल, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के समय अस्पताल में कोई और मौजूद था या नहीं। मृतक के परिजनों और अस्पताल के अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की