Explore

Search
Close this search box.

Search

30 March 2025 8:24 am

आजमगढ़ में हिंदू नव वर्ष चेतना महोत्सव पर भव्य मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई

81 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़। हिंदू नव वर्ष चेतना समिति, आर्यगढ़ के तत्वावधान में भारतीय नव वर्ष महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को शहर में भव्य मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों सनातनी बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शहरभर में गूंजे भारत माता के जयघोष

इस भव्य यात्रा में शामिल भक्तों का जोश देखते ही बन रहा था। जब यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, तो पूरा शहर भगवामय हो उठा और “भारत माता की जय” के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। यह यात्रा पूरी तरह अनुशासनबद्ध तरीके से जिला प्रचारक के नेतृत्व में संपन्न हुई।

यात्रा का मार्ग और प्रमुख पड़ाव

यात्रा की शुरुआत डीएवी डिग्री कॉलेज से हुई और यह कालीचौरा, दलालघाट, कोट, हर्रा की चुंगी, मुकेरीगंज, पहाड़पुर, तकिया, चौक, बड़ादेव, अग्रसेन चौक, घंटाघर, नरौली, सिधारी और शारदा तिराहा होते हुए रैदोपुर पहुंचकर अपने प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस आयोजन में कामेश्वर सिंह, जयनाथ सिंह, श्रेय अग्रवाल (अंकित), ऋत्विक जायसवाल, अखिलेश मिश्र गुड्डू, ध्रुव सिंह, सत्येंद्र राय, बंदना सिंह, अरुण पाल, किशन सिंह, अरविंद जायसवाल, तेज प्रताप पांडेय, गौरव रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में सनातनी बंधु मौजूद रहे।

उत्सव का मुख्य उद्देश्य

इस भव्य आयोजन का उद्देश्य हिंदू नव वर्ष को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाना था, जिससे समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और सनातन मूल्यों का प्रचार हो सके।

इस मोटरसाइकिल यात्रा ने न केवल पूरे शहर को हिंदू नव वर्ष के उत्साह से सराबोर कर दिया, बल्कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की गहरी आस्था और एकजुटता को भी दर्शाता है।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a comment