गोंडा जिले के मनकापुर अस्पताल में बाइक सवार दो लोग एक घायल युवक को लाए, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की बात सुनते ही दोनों फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें!
गोंडा न्यूज: जिले के मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर एक रहस्यमयी घटना घटी। करीब 2 बजे, बाइक सवार दो लोग एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने जब युवक की जांच की, तो उसे मृत घोषित कर दिया।
शव छोड़कर भागे बाइक सवार
डॉक्टर के अनुसार, युवक के सिर और नाक पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे खून निकल रहा था। डॉक्टर ने जब बाइक सवारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, तो वे फोन करने के बहाने वार्ड से बाहर निकले और फरार हो गए। अस्पताल कर्मियों ने जब उन्हें ढूंढने की कोशिश की, तब तक वे वहां से गायब हो चुके थे।
बाइक सवारों ने बताई थी पेड़ की डाल गिरने की कहानी
डॉक्टर से बातचीत के दौरान बाइक सवारों ने बताया कि युवक पेड़ की डाल गिरने से घायल हुआ था। इस दावे के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई कि कहीं कोई पेड़ कटाई का काम चल रहा था और युवक मजदूरी कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान यह हादसा हुआ होगा।
पुलिस कर रही जांच
डॉक्टर नीरज गुप्ता ने तुरंत मनकापुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है ताकि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा सके। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
यह घटना कई सवाल खड़े करती है—क्या युवक की मौत सच में एक दुर्घटना थी, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? बाइक सवारों का अचानक फरार होना संदेह को और भी बढ़ाता है। अब पुलिस की जांच ही इस गुत्थी को सुलझा सकती है।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की