ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
चोरों को नाच नचाने वाली पुलिस एक लड़की की वजह से हक्की-बक्की रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि थाने पहुंचकर एक लड़की ने कोतवाल से अजीबोगरीब डिमांड की।
पुलिस कांस्टेबल ने उसे बहुत समझाया और बाद में महिला डेस्क पर बैठा दिया।
यह मामला यूपी के रामपुर में अजीमनगर थाने से जुड़ा हुआ है। एक गांव की लड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और जब उससे आने का कारण पूछा गया तो वह बोली कि उसे कोतवाल साहब से बात करनी है। लगभग 10 मिनट बाद कोतवाल साहब थाने पहुंचे और उन्हें आधार कार्ड दिखाते हुए लड़की ने कहा कि वह 18 साल की हो गई है और उसकी शादी करा दो।
शादी के लिए तरस रही लड़की
लड़की की बात सुनकर कोतवाल साहब दंग रह गए। इससे पहले पुलिस कुछ बोल पाती, लड़की ने अपने घरवालों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। वह बोली कि उसके घरवालों को उसकी फिक्र नहीं है और कहीं उसका रिश्ता भी नहीं किया है।
थाने पहुंचे घरवाले
लड़की ने पुलिस से घरवालों पर दबाव बनाकर जल्दी शादी कराने की गुहार लगाई। कोतवाल ने उसके घरवालों से बात करके हर संभव मदद का भरोसा दिया और लड़की शांत हो गई। पुलिस लड़की को महिला हेल्प डेस्क ले गई और काफी समझाया। उसे घर जाने की बात कही तो लड़की ने उसके घरवालों का नंबर लेकर संपर्क किया। कुछ टाइम में उसके घरवाले थाने पहुंच गए और जल्द शादी कराने आश्वासन दिया जिसके बाद लड़की घर जाने को मान गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."