झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की सनसनीखेज हत्या! शराब की लत इतनी बढ़ गई थी कि वह बर्तन तक बेच देती थी। बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में बंद हो जाती थी, जबकि पति और बच्चे बेबस देखते रह जाते थे। जानिए पूरा मामला।
मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि झांसी से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री की बहू की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका की लाश उसके ही कमरे में मिली, जबकि उसी कमरे में उसका पति और बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे।
शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त तीनों शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति रविंद्र अहिरवार और बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि रोहित, प्रदेश के पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वहीं, मृतका संगीता अपने पति रविंद्र अहिरवार और तीन बच्चों के साथ झांसी के कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रहती थी।
12 साल की बेटी ने बताया पूरा सच
मृतका की 12 साल की बेटी एंजल ने पुलिस को जो बयान दिया, वह बेहद चौंकाने वाला है। एंजल के मुताबिक, उसकी मां और पिता शराब पी रहे थे। उनके साथ रोहित अंकल भी थे। तभी रोहित अंकल ने मम्मी को पीटना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद मम्मी की मौत हो गई।
सास ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इस हत्याकांड के बाद मृतका की सास ने भी कई सनसनीखेज बातें बताईं। उन्होंने कहा कि संगीता से परिवार में किसी की नहीं बनती थी। वह अक्सर शराब के नशे में झगड़े किया करती थी। इतना ही नहीं, उसके बेटे रविंद्र को भी शराब की लत थी, जिससे उसे अपनी पत्नी के बारे में कुछ पता ही नहीं चलता था।
इसके अलावा, सास ने बताया कि संगीता का रोहित के साथ अवैध संबंध था। वह आए दिन रोहित के साथ बाहर घूमने चली जाती थी। जब घर पर होती, तो अपने बच्चों को किरायेदारों के पास भेजकर रोहित को कमरे में बुला लेती थी।
पुलिस कर रही है गहन जांच
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई थी। हालांकि, शुरुआती जांच में शराब पार्टी के दौरान विवाद होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
यह मामला रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और नशे की लत का खौफनाक उदाहरण है। झांसी में हुए इस हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि सच जल्द सामने आ सके।
➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की