Explore

Search
Close this search box.

Search

24 March 2025 12:37 pm

मुस्कान ने पति की हत्या नहीं बध किया…अंधविश्वास और तंत्र क्रिया के जाल में फंसा खौफनाक अपराध ने सबको सन्न कर दिया

284 पाठकों ने अब तक पढा

“मेरठ हत्याकांड में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की बेरहमी से हत्या। प्रेमी साहिल और पत्नी मुस्कान ने तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में फंसकर खौफनाक अपराध को अंजाम दिया। पुलिस जांच जारी।”

मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल शुक्ला और उसकी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की खतरनाक मानसिकता को भी उजागर करता है।

कैसे हुई हत्या?

तीन मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इसके बाद शव को चार टुकड़ों में काटकर ड्रम में सील कर दिया। जब मुस्कान ने इस वारदात की जानकारी अपनी मां कविता रस्तोगी को दी, तो उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रम को बरामद किया, जिसमें सौरभ के शरीर के टुकड़े भरे हुए थे।

साहिल का रहस्यमयी जीवन

साहिल शुक्ला दुनिया के सामने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की तैयारी कर रहा था, लेकिन असलियत कुछ और थी। वह अपने कमरे में एक तांत्रिक की तरह रहता था और अलग-अलग अनुष्ठान और मंत्रों को सिद्ध करने की कोशिश करता था। पिछले दो वर्षों में उसने अपनी पर्सनालिटी पूरी तरह स्पिरिचुअल बना ली थी।

उसने अपने बाल लड़कियों की तरह लंबे कर लिए थे और साधुओं की तरह जूड़ा बांधने लगा था।

उसके हाथों पर श्रीयंत्र, महाकाल और शिवशंकर के कई टैटू बने हुए थे।

वह अक्सर पीले और काले कुर्ते पहनता था, जिन पर महाकाल लिखा होता था।

उसके कमरे की दीवारों पर डरावनी पेंटिंग्स बनी हुई थीं, जो किसी को भी सहमा सकती थीं।

हत्या के बाद क्या हुआ?

हत्या करने के बाद साहिल सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ अपने कमरे में ले गया। वहां उसने तंत्र क्रिया की और अगले दिन सुबह मुस्कान के साथ वापस उसके घर लौट आया।

पुलिस को जब साहिल के कमरे की तलाशी ली, तो वहां से भगवान शंकर की तस्वीरें, डरावनी पेंटिंग्स और बीयर की खाली बोतलें बरामद हुईं। साहिल के पास एक पालतू बिल्ली भी थी, जिसे खाना देने के लिए ही वह बाहर निकलता था।

मुस्कान का परिवार भी आया सामने

मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने तंत्र-मंत्र और नशे के जरिए उनकी बेटी को अपने वश में कर लिया था। यहां तक कि मुस्कान अपनी छह साल की बेटी पीहू से भी दूर होने लगी थी।

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि

“ऐसी बेटी समाज में रहने योग्य नहीं है। उसे फांसी होनी चाहिए।” उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि उनके दामाद को न्याय मिल सके और उसकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।

पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा स्थिति

पुलिस ने साहिल और मुस्कान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उनके मोबाइल डेटा की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है।

जेल में मुस्कान को अलग बैरक में रखा गया है। उसने रातभर खाना नहीं खाया और करवटें बदलती रही।

सुबह उसने बंदी रक्षक से अपनी बेटी से मिलने की गुहार लगाई।

यह हत्याकांड समाज में फैलते अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की काली दुनिया की ओर इशारा करता है। एक पढ़ा-लिखा युवक साहिल, जिसने खुद को तांत्रिक बना लिया, एक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया और मिलकर एक निर्दोष की हत्या कर दी। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment