Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 7:45 am

रमजान में बिगड़ता माहौल: आजमगढ़ में हिंसा, पुलिस अलर्ट

146 पाठकों ने अब तक पढा

रमजान में सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क

आजमगढ़ के कोतवाली नगर के दलाल घाट में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जांच जारी।

आजमगढ़ के कोतवाली नगर स्थित दलाल घाट के फराज टोला में रविवार रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक कंपनी पीएसी को कोतवाली में तैनात कर दिया गया है।

रमजान के महीने में सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी थी। रविवार रात जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था और त्योहारों की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे, तभी आजमगढ़ में माहौल बिगड़ने लगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, उपद्रवियों की तलाश जारी

हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही। इसके अलावा, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर ली है, ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन जांच तेजी से जारी है।

पुराने विवाद ने बढ़ाई तनातनी

जानकारी के अनुसार, यह विवाद कोतवाली नगर के दलाल घाट स्थित सभासद मिथुन के परिवार की एक महिला से जुड़ा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमरान और रिजवान नामक युवक सभासद के घर की महिला से बातचीत करते थे, जिसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। इस मामले में पहले समझौता भी हुआ था, लेकिन रविवार शाम को फिर से विवाद बढ़ गया।

देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जो हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में बदल गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सभासद पर आरोप, पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच

इस झड़प के बाद अस्पताल में अपना मेडिकल कराने पहुंचे आरिफ खान ने सभासद मिथुन निषाद पर आरोप लगाते हुए उन्हें पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं, सभासद की परिवार की महिला से बातचीत के सवाल पर आरिफ खान ने कहा कि सभासद को अपने घर की महिलाओं पर ध्यान देना चाहिए।

क्या होगी पुलिस की अगली कार्रवाई?

फिलहाल, पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

▶️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a comment