“औरैया मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा! शादी के महज 14 दिन बाद दुल्हन ने पति की सुपारी देकर हत्या करवाई। परिवार ने किया बड़ा दावा – शादी जबरदस्ती नहीं हुई थी। जानें पूरी घटना।”
मेरठ के सौरभ सिंह हत्याकांड के बाद अब औरैया का दिलीप कुमार मर्डर केस सुर्खियों में है। इस मामले में प्रगति यादव नाम की नवविवाहिता ने अपने प्रेमी बबलू यादव के साथ मिलकर पति दिलीप कुमार की हत्या की साजिश रची। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के महज 14 दिन बाद ही दुल्हन ने अपने पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी।
शादी जबरदस्ती नहीं हुई थी: प्रगति के परिवार का दावा
इस हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब प्रगति के परिवार ने दावा किया कि शादी उसकी मर्जी से हुई थी। परिवार के अनुसार, प्रगति ने स्वेच्छा से दिलीप से शादी के लिए हामी भरी थी और उन पर कोई दबाव नहीं था।
इसके विपरीत, प्रगति ने पुलिस के सामने कहा था कि उसकी यह शादी जबरदस्ती करवाई गई थी क्योंकि परिवार को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी मिल गई थी। लेकिन अब, परिवार का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं पता था और प्रगति झूठ बोल रही है।
कैसे रची गई थी दिलीप की हत्या की साजिश?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रगति और बबलू यादव ने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर रामजी नागर को 2 लाख रुपये में हत्या का सौदा दिया।
एडवांस के तौर पर 1 लाख रुपये दिए गए थे।
बाकी पैसे हत्या के बाद देने की योजना थी।
पूरी साजिश सोच-समझकर रची गई थी ताकि पुलिस को उन पर शक न हो।
हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों – प्रगति, बबलू और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवारवालों की क्या है प्रतिक्रिया?
प्रगति के भाई आलोक यादव ने कहा,
“हमें प्रगति के प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, तो हम कानून से मांग करते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
उधर, बबलू यादव की बहन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा,
“अगर मेरे भाई ने ऐसा किया है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
गांव में पसरा सन्नाटा
प्रगति का मायका सियापुर गांव में है और उसके घर के पास ही बबलू यादव का घर भी है। इस हत्या के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
इस केस ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक प्रेम प्रसंग के चलते नवविवाहित पति की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस हत्याकांड की पूरी तहकीकात कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसी घटनाएं कभी रुकेंगी?
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की