अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए एक सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना बनकटा जगदीशपुर गांव में न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई, जहां एक स्कूल शिक्षक की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस जघन्य वारदात के पीछे ‘पति-पत्नी और वो’ का विवाद सामने आया है।
प्रेम संबंध बना हत्या का कारण
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रामेश्वर राजभर की पत्नी और मृतक शिवजी राजभर एक ही स्कूल में शिक्षक थे। स्कूल में पढ़ाने के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए थे। इस रिश्ते की जानकारी जब आरोपी को हुई, तो उसने कई बार शिवजी को समझाने और धमकाने की कोशिश की। लेकिन शिवजी ने आरोपी की चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।
न्यू ईयर पार्टी में रची गई साजिश
घटना की रात आरोपी रामेश्वर ने अपने दोस्त शिवजी को न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाया। पार्टी में जमकर शराब पीने के बाद, जब शिवजी नशे में होश खो बैठा, तो रामेश्वर ने अपनी पत्नी के बारे में बात छेड़ी। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर रामेश्वर ने पहले से तैयार तलवार से शिवजी पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तलवार बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान रामेश्वर राजभर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस का बयान
देवरिया के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह हत्या व्यक्तिगत रिश्तों के जाल में उलझी परिस्थितियों का नतीजा है। उन्होंने बताया कि आरोपी रामेश्वर राजभर ने हत्या की बात कबूल कर ली है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."