मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया लाभ, 1890 करोड़ की सब्सिडी जारी
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ। होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1890 करोड़ रुपये की राशि से इस योजना का लाभ बटन दबाकर पूरे प्रदेश में पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया।
जनपद स्तर पर हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण किया गया, जिसका आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक मधुबन श्री रामविलास चौहान ने की। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
इन लाभार्थियों को मिला उज्ज्वला योजना का लाभ
कार्यक्रम के उपरांत विधायक रामविलास चौहान एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा कई लाभार्थियों को सब्सिडी वितरित की गई। इनमें प्रमुख रूप से:
तारा देवी (पत्नी दारा चौहान)
सुशीला देवी (पत्नी रामचंद्र)
नजीबुन निशा (पत्नी लालू)
हसीना (पत्नी मुंशी)
किरन देवी (पत्नी विक्की भारती)
अंजू आरा (पत्नी सद्दाम हुसैन)
सुभावती (पत्नी संजय)
संगीता (पत्नी वीरेंद्र)
रिंकी (पत्नी राजू)
नसरीन (पत्नी रुस्तम)
इसके अलावा, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम एवं अन्य अधिकारियों ने 100 से अधिक पात्र लाभार्थियों को भी गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की।
विधायक ने उज्ज्वला योजना की सराहना की
इस अवसर पर विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्र और राज्य में आई है, तब से पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब को उसका हक मिले, और योगी आदित्यनाथ की सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
सरकार का लक्ष्य: हर गांव तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। साथ ही, उन्होंने कुंभ मेले में ऐतिहासिक रूप से 66 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था का परिणाम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति
इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य लाभार्थी मौजूद रहे, जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस योजना के तहत होली के पर्व पर करोड़ों गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी से उन परिवारों को लाभ हुआ, जिनके लिए रसोई गैस की लागत एक बड़ा खर्च था। इस कदम से गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने और महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
👉समाचारों से अपडेट रहें समाचार दर्पण के साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की