Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 10:00 pm

जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी!!

673 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। सीतापुर जिले से आए एक युवक की शादी के नाम पर ठगी हो गई। दूल्हा अपनी नई जिंदगी शुरू करने का सपना संजोए वहां पहुंचा था, लेकिन दुल्हन और उसकी मां शादी का सामान और गहने लेकर फरार हो गईं।

शादी की उम्मीद में मंदिर पहुंचा था दूल्हा

सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश कुमार अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दोबारा शादी करना चाहते थे। वह अपने बच्चों और घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक जीवनसाथी की तलाश में थे। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हुई। बिचौलिए ने शादी का आश्वासन देते हुए एक युवती की फोटो दिखाई। कमलेश को युवती पसंद आई और शादी की बातचीत शुरू हो गई।

बिचौलिए ने इस काम के लिए कमलेश से 30,000 रुपये लिए और कुछ दिन बाद बताया कि शादी का रिश्ता पक्का हो गया है। शादी के लिए गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव के शिव मंदिर का दिन और समय तय किया गया।

दुल्हन और मां की चालाकी

3 जनवरी को कमलेश अपने परिवार के साथ शादी के लिए गोरखपुर पहुंचे। मंदिर में दुल्हन अपनी मां के साथ मौजूद थी। शादी की रस्मों की तैयारी शुरू हुई। कमलेश ने दुल्हन को शादी का जोड़ा, गहने, नई साड़ियां और अन्य सामान उपहार स्वरूप दिए। सब कुछ सामान्य लग रहा था।

शाम को जयमाला की रस्म के दौरान दुल्हन ने अचानक बाथरूम जाने की बात कही और वहां से निकल गई। कमलेश और उसका परिवार यह सोचकर इंतजार करता रहा कि वह जल्द लौट आएगी। लेकिन जब काफी देर हो गई, तो शक हुआ। कमलेश ने दुल्हन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह मंदिर से गायब हो चुकी थी। उसकी मां भी साथ में लापता थी।

दूल्हे और परिवार को झटका

कमलेश और उसका परिवार सदमे में आ गया। उन्होंने दुल्हन की तस्वीर लोगों को दिखाकर इलाके में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ठगी का शिकार हुए कमलेश ने बताया, “मैं हाथ में वरमाला लेकर खड़ा था और सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा कुछ हो सकता है। वे शादी का सामान और गहने लेकर फरार हो गईं।”

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

मामले की जानकारी एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि खजनी थाने में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि पीड़ित शिकायत करता है, तो पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

शादी के नाम पर बढ़ती ठगी के मामले

यह घटना एक बार फिर से शादी के नाम पर हो रही ठगी के मामलों को उजागर करती है। जरूरतमंद और भरोसेमंद लोगों को बिचौलियों की बातों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना चाहिए। पुलिस और प्रशासन को भी ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी और के साथ ऐसा धोखा न हो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment