समापन समारोह में आकर्षण का केंद्र रहीं नन्हीं योग साधिकाएं
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ | गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में प्राथमिक विद्यालय कइयाँ, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा, जनपद मऊ (मंडल – आजमगढ़) की छात्राओं ने योगासन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल जनपद का मान बढ़ाया, बल्कि अधिकारियों, अभिभावकों और दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
मुख्य अतिथियों ने की सराहना
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह थे, जबकि समापन समारोह की मुख्य अतिथि महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा रहीं। सहायक शिक्षा निदेशक (आजमगढ़ मंडल) मनोज कुमार मिश्र ने विद्यालय के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि उनका निरंतर प्रयास ही उनकी सफलता का परिचायक है।
इसी तरह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने भी बच्चों की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।
पी.टी. प्रदर्शन को भी मिली प्रशंसा
प्रतियोगिता के दौरान पी.टी. विशेष प्रदर्शन में भी कइयाँ की बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी अपनी सोशल मीडिया वॉल पर विद्यालय के बच्चों की तस्वीरें साझा कर उनकी सराहना की।
योग प्रदर्शन पर विशेष प्रशंसा
परियोजना निदेशक एकता सिंह ने बच्चियों के योगासन प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की।
सम्मान और बधाइयों का सिलसिला
विद्यालय की इस उपलब्धि पर कई शिक्षाविदों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी खुशी जताई। खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविंद कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, कृष्णानंद राय, धनंजय शर्मा, प्रभास सिंह, गणेश राय, आनंद प्रताप सिंह, बृजमोहन, राजन वैदिक, पवन सिंह, सरिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा कृष्णा राजभर, ग्राम प्रधान रमेश गिरि सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता छात्राओं और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।
विद्यालय के शिक्षकों और सहयोगियों, जैसे अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, अंजलि वर्मा, नंदिनी, मीना, सरिता, जयप्रकाश सिंह, लालसा सिंह आदि को भी इस शानदार सफलता पर शुभकामनाएँ दी गईं।
इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा को संसाधनों की नहीं, बल्कि समर्पण और मेहनत की जरूरत होती है। कइयाँ के बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की