प्रयागराज के यमुनानगर में दिल दहला देने वाली घटना! 16 वर्षीय किशोर ने पिता की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और खुद थाने जाकर गुनाह कबूल किया। जानें पूरी खबर।
प्रयागराज के यमुनानगर स्थित सेहरा गांव (कौंधियारा थाना क्षेत्र) में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक 16 वर्षीय किशोर ने अपने 52 वर्षीय पिता भरत लाल पटेल की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खून से सनी रॉड लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाने पहुंचकर कबूला जुर्म, पुलिस ने समझा विक्षिप्त
रात करीब 1 बजे किशोर नशे की हालत में कौंधियारा थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा, “मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है।” उसके हाथ में खून से सनी लोहे की रॉड थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न समझते हुए उसे थाने से भगा दिया।
कुछ देर बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि किशोर ने सच में अपने पिता की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी चौंक गए और तत्काल किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर
शुक्रवार सुबह भरत लाल की सबसे छोटी बेटी नेहा थाने पहुंची और अपने भाई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली।
हत्या की वजह: रुपये न देने पर गुस्से में उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पूछताछ में किशोर ने कबूल किया कि वह अक्सर पिता से पैसे मांगता था, लेकिन पिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर उसने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
पहले भी कर चुका था पिता पर हमला
मृतक की बेटी सरिता ने दिसंबर 2023 में भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई पिता से अक्सर मारपीट करता था। लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बेटियों को दिए थे पैसे, बेटे को नहीं देना चाहते थे संपत्ति
भरत लाल ने कुछ समय पहले अपनी जमीन का एक हिस्सा बेचा था और उसकी रकम चारों बेटियों को बराबर-बराबर बांटी थी। लेकिन बेटे को पैसे नहीं दिए, क्योंकि वह अक्सर शराब पीने और मौज-मस्ती के लिए पैसे मांगता था।
आरोपी का नाम स्कूल में था, लेकिन कभी पढ़ाई नहीं की
किशोर का नाम इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अकोढ़ा में दर्ज था। उसे इस बार हाईस्कूल की परीक्षा देनी थी, लेकिन उसने कभी स्कूल में कदम ही नहीं रखा। लगातार अनुपस्थित रहने और फीस न भरने के कारण नवंबर 2023 में उसका नाम काट दिया गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी हिरासत में
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि परिवार में बढ़ते तनाव और नशे की लत कैसे एक भयानक अपराध का कारण बन सकती है। जरूरी है कि समय रहते इस तरह की स्थितियों पर ध्यान दिया जाए और समाज में जागरूकता फैलाई जाए।
➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की