Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संपत्ति विवाद में जान मारने का प्रयास ; मां बेटी की हालत गंभीर

50 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ । जिला अस्पताल आजमगढ़ में उपचार के दौरान प्रार्थिनी सावित्री देवी पत्नी गोरख यादव ग्राम ककरही जसकरण थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने अपने पाटीदारों पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनके पटीदार गोपाल यादव पुत्र गोरख यादव ग्राम पोस्ट ककरही जसकरण थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ से पुराना जमीनी विवाद है जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इनके पति का देहांत हो गया है और घर में इनके अलावा इनकी बहु अकेले ही रहते है। इकलौता बेटा बाहर मजदूरी करता है।

इनके पटीदार जो कि दबंग और संख्याबल में ज्यादा है और जबरन इन्हें इनके घर से बेदखल करके कब्ज़ा करना चाहते हैं, ऐसा प्रार्थिनी का आरोप है। कहना है कि, आए दिन हमें और हमारी बहु को अकारण ही परेशान करते हैं। जबरन घर में घुस जाते है।

दिनांक 28- 6- 24 को समय करीब शाम के 4:00 बजे दारू पीकर घर जाकर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर गोपाल यादव पुत्र मोरख यादव व मीरा देवी पत्नी मोरख यादव व ज्योति पुत्री मोरख यादव व अन्य लोग लाठी डंडा व धारदार औजार कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और घर में जबरन घुसकर हमें बहुत मारा। घर में तोड़ फोड़ की व धारदार औजार कुल्हाड़ी से हमारे सर में मारा जिससे हमें गंभीर अंदरूनी चोट आई है। जिसकी प्रथम सूचना बिलरियागंज थाने पर दी गई।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और विपक्ष के दबाव प्रभाव में आकर हल्की धाराओं में अभियोग पंजीकृत 323, 504, 506 पंजीकृत कर उनको थाने से ही छोड़ दिया । वहीं जब मेरे साथ घटित सब घटनाओं की जानकारी मेरी ब्याहता बेटी पूनम यादव को हुई और वो मेरा हाल चाल जानने घर आई तो उसके साथ भी बदसलूकी मारा पीटा तथा सिर में धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसको सर में गंभीर गहरी चोट आई है जिसकी सूचना भी थाने पर दी गई लेकिन विपक्षियों के दबंगई व दबाव के वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही हमारे जान माला का खतरा है‌। पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है की हमारी जान माल की रक्षा सुनिश्चित करें व विपक्षियों पर विधि सम्मत कार्यवाई करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़