कभी संदेशवाहक के रूप में काम करने वाला कबूतर आज भी इंसान की मदद में पीछे नहीं है। इतिहास में राजा-महाराजाओं के दौर में कबूतरों को पत्रों के आदान-प्रदान का ज़रिया माना जाता था। समय भले ही बदल गया हो, परंतु कबूतरों की उपयोगिता आज भी चौंकाने वाली कहानियों में देखने को मिलती है।
कबूतर बना घरेलू सहायक
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक महिला अपने पालतू कबूतर ‘बादशाह’ से दुकान से शैंपू मंगवाती है और यह सारा नज़ारा कैमरे में कैद कर लिया गया है।

वीडियो में दिखा अविश्वसनीय दृश्य
इंस्टाग्राम यूजर @g_k_w_786 द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने बेटे की गैर-मौजूदगी में पालतू कबूतर के जरिए शैंपू मंगवाने की जुगत लगाती है। सबसे पहले वह कबूतर के गले में शैंपू का खाली पैकेट एक कैरी बैग में डालकर बांधती है।
इसके बाद कबूतर उड़कर सीधे दुकान पर पहुंचता है, जहां दुकानदार उसे पहचानकर उसके बैग में नया शैंपू पैक डाल देता है। फिर कबूतर बिना देर किए वापस मालकिन के पास लौट आता है। यह पूरा दृश्य न केवल मनोरंजक है, बल्कि पक्षियों की समझदारी को भी उजागर करता है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, वैसे ही वायरल हो गया। अब तक इस क्लिप को 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने दी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा,
“अम्मी को जो दिख जाए, उससे काम करवा लेती हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “अब घर पर ही रहो वरना अम्मी कबूतर से बाहर निकाल देंगी।”
तीसरे यूजर ने कबूतर की तारीफ करते हुए लिखा, “बादशाह तो वाकई बादशाह निकला।”
जहां एक ओर तकनीक ने संचार को आसान बना दिया है, वहीं इस तरह के वीडियो यह साबित करते हैं कि इंसान और पक्षी के बीच की समझदारी और आपसी तालमेल अब भी जीवित है। कबूतर का यह कारनामा न केवल मनोरंजन करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि थोड़ी सी ट्रेनिंग और प्यार से कोई भी जीव कितनी बड़ी मदद बन सकता है।
ट्रेंडिंग में बना यह वीडियो
इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले कंटेंट को लोग कितना पसंद करते हैं। ऐसे किस्से इंसानियत और प्रकृति के बीच के रिश्ते को और मज़बूत बनाते हैं।
➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की