आजमगढ़। श्रीराम नवमी जैसे शुभ एवं पावन पर्व के अवसर पर सरायमीर स्थित धर्मशाला सब्जी मंडी समिति का बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि यह चुनाव चिटफंड कार्यालय, आजमगढ़ (सब रजिस्ट्रार) द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह जी की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति के विभिन्न पदों हेतु निम्नलिखित सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ –
अध्यक्ष पद पर श्री रामचंद्र जायसवाल (निवासी – ठठेरी बाजार, सरायमीर), उपाध्यक्ष पद पर श्री विजय प्रजापति, प्रबंधक पद पर श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामनाथ मद्धेशिया, आय-व्यय निरीक्षक पद पर श्री राज नारायण गौड़, मंत्री पद पर श्री उमेश पाठक, इसके अतिरिक्त, श्री राजेंद्र प्रसाद यादव एवं श्री चंद्रशेखर विश्वकर्मा को समिति के सदस्य पद पर निर्वाचित किया गया।
जनमानस में उत्साह की लहर
एक ओर जहाँ रामनवमी के पावन दिन धार्मिक उल्लास वातावरण को भावविभोर कर रहा था, वहीं दूसरी ओर चुनाव की निर्विघ्न एवं पारदर्शी प्रक्रिया ने नगरवासियों में विशेष उत्साह एवं संतोष का संचार किया। जगह-जगह लोग एक-दूसरे को बधाइयाँ देते नज़र आए।
इसके साथ ही, नगरवासियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया गया। सभी ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समिति जनहित में सकारात्मक निर्णय लेकर बाजार की व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारू व पारदर्शी बनाएगी।
श्रीराम नवमी के इस पावन दिवस पर सम्पन्न यह चुनाव न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मिसाल बना, बल्कि नगरवासियों में आपसी सौहार्द, विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आगे की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की